देवास। भोपाल रोड़ बायपास मार्ग पर औरंगाबाद से दिल्ली की और जा रहे आयसर वाहन ने पिकअप को टक्कर मारी और सडक़ किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। इस हादसे में आयसर वाहन चालक केबिन में फंस गया और उसके साथ बैठा क्लीनर सकुशल बाहर आ गया। घटना की सूचना पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस, यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आयसर वाहन चालक को बाहर निकालकर उसे जिला चिकित्सालय भेजा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को भोपाल रोड़ बायपास स्थित राजोदा चौराहा और शंकरगढ़ के बीच एक आयसर वाहन जिसमें टमाटर भरे हुए थे। वह अनियंत्रित हो गया और पिकअप जीप जिसमें आइस्क्रिम भरी हुई थी। उसको टक्कर मारते हुए सडक़ किनारे ढाबे पर खड़े कंटेनर से टकरा गया। इस हादसे में आयसर वाहन चालक कबीर पिता मोतीलाल शाक्य उम्र 25 वर्ष निवासी शिवपुरी वाहन केबिन में फंस गया। घटना की सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल नाहर दरवाजा पुलिस बल, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। वाहन चालक को बाहर निकालने के लिए आसपास के लोगों की मदद से प्रयास किए। उसके बाद गैस कटर मशीन व दो क्रेन बुलाई। वाहनों को अलग-अलग करने के बाद लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आयशर चालक कबीर को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान सडक़ पर वाहनों की कतारें भी लग गई थी। उसी बीच इंदौर से होशंगाबाद जा रही एक टुरिज्म बस चालक को झपकी लगने से आगे जा रहे कंटेनर में घुस गई। जिसमें बस चालक को मामूली चोंट आई थी। इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला जहां पुलिस और राहगीरों के साथ आसपास के लोगों ने मिलकर आयसर से टमाटर के केरेट खाली कराए थे। घटना की सूचना मिलने पर आयसर वाहन मालिक सहित मृतक के परिजन भी पहुंचे गए थे।
गाय को बचाने में हुआ था हादसा
आयसर वाहन के क्लीनर पवन प्रजापति निवासी शिवपुरी ने बताया कि औरंगाबाद से टमाटर भरकर दिल्ली जा रहे थे। देर रात करीब 11.30 बजे हम देवास हाइवे मार्ग पर गाय सामने आ गई उसे बचाने में वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किराने पिकअप से टकरा गई। उसके बाद कबीर ने स्टेरिंग को घुमाया और घबराहट में वह सडक़ किनारे खड़े कंटेनर में टकरा गया। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे और मुझे वहां से निकाल लिया। लेकिन कबीर फंस गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी उन्होनें कबीर को निकालने में पूरी मदद की साथ ही आयसर में भरे टमाटर की केरेट को खाली भी कराया था।
गैस कटर से काटकर निकाला चालक को
नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने बताया कि नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में आयसर वाहन एक पिकअप जीप से टकराने की सूचना मिली थी। हादसे में आयसर वाहन चालक केबिन में फंस गया था। जिसे निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग कर उसे बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय भेजा था।