पहले एमजी रोड़ पर सभापति ने फूल देकर व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने का किया था अनुरोध दो दिन के बाद सोशल मीडिया पर पहले सांसद फिर सभापति ने एक दूसरे पर कसा तंज, बना चर्चा का विषय

देवास। निगम सभापति और सांसद के द्वारा सोशल मीडिया पर एक दूसरे को तंज कसन के बाद शहर में चर्चा का बन गई। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एमजी रोड़ पर व्यापारियों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने लिए सभापति सहित निगम आयुक्त व टीम ने व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर अतिक्रमकण हटाने के लिए अनुरोध किया था।


गत दो दिनों पूर्व शहर के एमजी रोड़ स्थित व्यापारियों को अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा सहित निगम की टीम व्यवसायियों के पास पहुंची और उन्हें गुलाब का फूल देकर अनुरोध किया था कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें। दो दिनों के बाद गुरुवार को सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सोशल मीडिया (फेसबुक)पर सभापति को तंज कसते हुए लिखा कि फूल देकर सम्माननीय व्यापारियों को अपमानित महसूस करवाना ठीक नहीं है। यदि अतिक्रमण हटाना भी है, तो इसके दूसरे तरीके भी है, जिससे सबका सम्मान कायम रह सके।॥ जय श्री राम ॥ कुछ देर के बाद सभापति रवि जैन ने भी सांसद के जवाब में सोशल मीडिया (फेसबुक) पर तंज कसते हुए लिखा कि देवास नगर हित में जो भी हो सकता है उसके लिए मैं संकल्पित हूं…माननीय सांसद जी के सुझाव एवं मार्गदर्शन सादर आमंत्रित है। दोनों के द्वारा डाली गई पोस्ट के बाद चर्चा का विषय बन गया। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने मीडिया से हुई चर्चा के दौरान कहा कि यह अनुशासनहीनता है। सोशल मीडिया पर इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए। दोनों से चर्चा करुंगा।


दोनों के बीच की दूरी को जग जाहिर कर रहा है
वहीं बताया जाता है कि पहले सभापति व वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद रवि जैन सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के करीबी माने जाते थे, निकाय चुनाव के दौरान सांसद ने स्वयं रवि जैन का प्रचार किया था। लेकिन इस प्रकार का तंज दोनों के बीच की दूरी को जग जाहिर कर रहा है। इस दूरी का क्या कारण है इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे है सांसद सोलंकी की ये टिप्पणी कई सवालों को उत्पन्न कर रही है। निकाय चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी दोनों के बीच दूरी देखी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »