देवास।सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। 13 जुलाई को सावन माह का दूसरा सोमवार है। शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर बिलावली में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर अतिप्राचीन मंदिर है। आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। अलसुबह से ही यहां पर भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। बिलावली स्थित अतिप्राचीन महाकालेश्वर मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू है।ऐसी मान्यता है कि भक्त की आराधना से प्रसन्न होकर भगवान स्वयं प्रकट हुए थे। शिवलिंग का आकार हर वर्ष महाशिवरात्रि पर तिल बराबर पड़ता है और महाकालेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूर्ण होती है।