देवास। इंदौर से देवास की और डंपर आ रहा था, आगे चल रहे कंटेनर में वह पीछे से टकरा गया जिसमें चालक बुरी तरह से डंपर में फंस गया उसे निकालने के लिए करीब तीन घंटे तक पुलिस और अन्य लोगों ने काफी मशक्कत कर जेसीबी से डंपर के आगे का हिस्सा काटकर उसे बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रोहित पिता कैलाश बनवाडिय़ा उम्र 23 वर्ष निवासी शंकरगढ़ डकाच्या से देवास की और खाली डंपर को लेकर आ रहा था। शिप्रा ब्रिज के निकट उसके वाहन के आगे एक कंटेनर चल रहा था कंटेनर में मोबाइल टावर की सामाग्री भरी हुई थी, उसके चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए पीछे से डंपर चालक रोहित का वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गया। हादसे में डंपर चालक रोहित केबिन में फंस गया था। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस और आसपास के लोगों ने चालक को निकालने के लिए काफी देर तक मशक्कत की उसके बाद मौके पर जेसीबी को बुलाया और डंपर के आगे का हिस्सा काटकर चालक को निकालकर उसे जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि किसी राहगीर ने वाहन मालिक को घटना की सूचना दी थी मालिक ने हमें बताया उसके बाद हम भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। उन्होनें बताया कि मृतक की एक वर्ष पूर्व शादी हो गई थी। उसके माता-पिता और दो भाई है पिता और एक भाई मजदूरी करते हैं छोटा भाई स्कूल में पढ़ रहा है।