देवास। शाजापुर जिले के रहने वाले एक युवक ने लगभग एक सप्ताह पूर्व अज्ञात कारणों के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे शाजापुर शासकीय अस्पताल में ले गए, जहां उसका करीब 6 दिनों तक उपचार किया गया। उसके बाद उसे देवास के अमलतास अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान शनिवार अलसुबह उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार राहुल पिता प्रहलाद अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सिहोदा पोस्ट साजोद जिला शाजापुर ने 6 जुलाई को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाया था जिसे परिजनों ने शाजापुर में भर्ती किया था उसके बाद हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे देवास जिले के बांगर स्थित अमलतास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया। जहां उसकी शनिवार अलसुबह मौत हो गई। परिजन उसका शव जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि वह सिलावटी का कार्य करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।