देवास। एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ भोपाल बायपास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था। वहां से अपने घर लौटने के लिए युवक सडक़ पर अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ समय बाद उसका एक दोस्त मौके पर पहुंचा और पुलिस व परिजनों को सूचना दी। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार आकाश पिता ओमप्रकाश वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी गंगा नगर अपने कुछ चार-पांच दोस्तों के साथ रविवार रात भोपाल रोड़ स्थित एक ढाबे पर पार्टी करने गया था। सभी दोस्त आयसीएच के समीप एकत्रित हुए आकाश ने अपनी बाइक आईसीएच पर रखी और एक कार से सभी एक साथ निकले। परिजनों के बताए अनुसार रात करीब 3 बजे ढाबे पर खाना खाने के बाद सभी देर रात को आने लगे इस दौरान आकाश ने सभी दोस्तों को कहा तुम सब जाओ मैं फोन लगा दूंगा। उसके बाद सभी आयसीएच पर आ गए। कुछ देर के बाद आकाश का फोन उसके दोस्त निशित के पास आया और उसने उसे बाइक से लेने बुलाया। निशित जब उसे लेने पहुंचा तो वह नहीं दिखा और इधर-उधर तलाश किया। आकाश का शव बायपास स्थित गोल्डन नाश्ता पाइंट के समीप सडक़ पर पड़ा मिला। उसके बाद निशित ने उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नाहर दरवाजा पुलिस ने आकाश का शव जिला अस्पताल पहुंचाया। सोमवार सुबह आकाश के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।