देवास। दोस्त का जन्मदिन मनाकर शनिवार देर रात को कार से आ रहे दो युवक इंदौर रोड़ विकास नगर से आगे फ्लायओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गए। हादसा इतना गंभीर हुआ था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था, वहीं दूसरे युवक को रेफर कर दिया था। मृतक का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एबी रोड़ पर कई लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं। एबी रोड़ पर बन रहे निर्माणाधीन ब्रिज द्वारा सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 12 बजे अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर आ रहे दो युवकों की कार क्रमांक एमपी 11 सीसी 8920 विकास नगर के समीप निर्माणधीन फ्लायओवर के पिलर से टकरा गई। कार में दो युवक सवार थे जिसमें अनूप पिता अंजनी सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जवाहर नगर, कमल पिता कार्तिक तलरेजा उम्र 21 वर्ष थे। दोनों युवकों को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां अनुप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं कमल को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि कार कमल की थी और वह ही चला रहा था। हादसे के बाद कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार सुबह मृतक अनूप का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एबी रोड पर निर्माणाधीन ब्रिज के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं। शनिवार दोपहर में विकास नगर चौराहे पर दो लोगों को करंट लगा और एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई। इसके पहले कैला देवी चौराहे पर कई कारें दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन ब्रिज के ठेकेदार द्वारा सुरक्षा संबंधी किसी भी प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा है। इसकी वजह से आम लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। प्रशासन भी आंख मूंदकर सब कुछ देख रहा है।