दो पहिया वाहन चालक को पिकअप ने मारी टक्कर
प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर, पत्नी को साले के घर छोडक़र घर की और लौट रहे थे

देवास। दोपहिया वाहन से घर की और लौट रहे एक व्यक्ति को अंधगति से जा रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लिया है।


जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर में राजेन्द्र पिता कमलदास बैरागी निवासी खरे निर्सिग होम के पीछे महावीर नगर उनकी पत्नी को उनके साले के घर मुखर्जी नगर में छोडक़र दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 41 एमटी 6686 से वापस अपने घर की और लौट रहे थे। एमआर 8 रोड़ हनुमान मंदिर के पास अंधगति से आ रहे एक पिकअप वाहन ने बाइक चालक राजेन्द्र को टक्कर मार दी। जिससे उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल अवस्था में प्रत्यक्षदर्शी घायल को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे उसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही घायल व्यक्ति राजेन्द्र के साले और उनकी पत्नी अस्पताल पहुंचे जहां घायल का डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »