देवास। दो सगे भाई उज्जैन से देवास मंगलवार देर रात को बस में बैठकर आ गए जिसमें एक 8 वर्ष व दूसरा 1 वर्ष का था। 8 वर्षीय बालक अपने छोटे भाई को गोद में लेकर आया था। दोनों माता टेकरी शंख द्वार पर बैठे हुए थे। इस बात की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस उन्हें कोतवाली थाने लेकर आ गई। जहां दोनों को भोजन कराया। 1 वर्षीय छोटे भाई का स्वास्थ्य खराब था जिस पर पुलिस ने उसका उपचार जिला चिकित्सालय में कराया था। बड़े भाई से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने उसके घर का पता बताया जिस पर पुलिस ने माता-पिता से संपर्क किया। बुधवार दोपहर में बच्चों की मां थाने पर आई और पुलिस ने दोनों बच्चों को मां के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 11 बजे के दरमियान को उज्जैन से देवास यात्री बस से दो छोटे बच्चे जिसमें 8 वर्ष व 1 वर्ष आए। दोनों बच्चे माता टेकरी शंख द्वार पर पहुंच गए दोनों वहां पर वह बैठे हुए थे। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना कोतवाली थाने पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को थाने लेकर आई। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि मंगलवार देर रात को कुछ लोगों ने फोन लगाकर बताया कि माताजी टेकरी शंख द्वार पर दो बालक जिनमें एक 8 वर्ष का व दूसरा 1 वर्ष का दोनों बैठे हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को थाने लेकर आए दोनों को खाना खिलाया था। 8 वर्षीय बालक ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों बच्चों के फोटो उज्जैन चिमनगंज मंडी थाने पर भेजे गए थे। उसके बाद बच्चों की मां बुधवार सुबह कोतवाली थाने पर लेने के लिए आई थी। 8 वर्षीय बच्चे ने अपनी मां को पहचाना बच्चे ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसके माता-पिता आपस में झगड़ा करते और पिता मां के साथ मारपीट करते हैं, इसके लिए वह अपने छोटे भाई को लेकर बस में बैठकर देवास आ गया था।