देवास। जिले के ग्राम पीपरांवा में बाइक से खेत पर अपने पौते के साथ बुजुर्ग जा रहे थे, उसी दौरान अन्य बाइक चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें पौते को मामूली चोंट आई लेकिन बुजुर्ग को अधिक चोंट आई थी। जिस पर उन्हें सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाए जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवास रैफर कर दिया था। यहां पर डॉक्टर ने जांच कर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार अंबाराम पिता घासीराम यादव उम्र 75 वर्ष निवासी पीपलरावां अपने पौते जितेन्द्र पिता हुकुमचंद यादव के साथ दोपहर में बाइक से खेत पर जा रहे थे, तभी पीपलरावां बस स्टेंड के आगे सामने से आ रही एक अन्य बाइक से भिड़़ंत हो गई। जिसमें अंबाराम व जितेन्द्र दोनों को चोंटे लगी। दोनों को सोनकच्छ के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां से अंबाराम को गंभीर चोंट के चलते देवास रैफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर विक्रम गंभीर घायल अंबाराम को जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के तीन बच्चे है जो खेती किसानी करते है। रविवार शाम को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।