दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो व्यक्तियों की हुई मौत
भोपाल रोड पर रांग साइड आ रहे डंपर ने मारी एसआई को टक्कर, जिला चिकित्सालय में उपचारत

देवास। शहर मेें आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। लगभग प्रतिदिन छोटे-बड़े सडक़ हादसे ऐसे होते है जिनमें अधिकांश लोग घायल तो कई गंभीर होकर जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह ही एबी रोड़ पर अमोना-रसूलपुर चौराहे के निकट एक निजी वैन चालक वैन से स्कूल के बच्चे लेने जा रहा था उसी दौरान खड़े डंपर में पीछे से वैन घुस गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डायल 100 से जिला चिकित्सालय लाए यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया जहां इंदौर के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोपहर में भोपाल रोड़ ग्राम खटांबा क्षेत्र में रांग साइड आ रहे एक डंपर चालक ने बाइक पर सवार पुलिस एसआई को टक्कर मार दी, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा एक अन्य हादसा रसूलपुर क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षप्त अवस्था में शव मिला है। तीनों मामलों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है।


जानकारी के अनुसार योगेश पिता गोपाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी विजय नगर देवास निजी वैन से स्कूल के बच्चों को लेने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान अमोना-रसूलपुर चौराहे के निकट एक खड़े डंपर मेें उनकी वैन पीछे से घुस गई। जिसमें उन्हें गंभीर अवस्था में डायल 100 से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। जहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर रसूलपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है, औद्योगिक थाना पुलिस के मुताबिक उसे किसी वाहन द्वारा कुचले जाने की आशंका है। शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, मृतक की उम्र 35 साल के आसपास बताई जा रही है।


रांग साइड डंपर ने एसआई को मारी टक्कर
भोपाल रोड पर खटांबा क्षेत्र मेंं रांग साइड आ रहे डंपर के चालक ने बाइक से देवास से सोनकच्छ ड्यूटी पर जा रहे एसआई मानसिंह को टक्कर मार दी। हादसे में मानसिंह को हाथ-पैर व अन्य चोंट आई, उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि एसआई की बाइक डंपर के अगले पहिए में फंस गई थी। गनीमत रही कि वे खुद पहिए की चपेट में नहीं आए। सूचना मिलने पर पुलिस स्टॉफ व परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए थे। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के मुताबिक एसआई मानसिंह का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »