देवास। शुक्रवार दोपहर देवास-बरोठा मार्ग पर जेल के समीप दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दंपति सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और किसी ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।
शुक्रवार दोपहर में बरोठा मार्ग राजोदा जेल के निकट दो बाइक में आमने-सामने की भिडंत हो गई थी। जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था। 108 एंबुलेंस के ईएमटी ईश्वर शर्मा व पायलट कन्हैयालाल चौधरी ने बताया हादसे में ओमप्रकाश पिता मदनलाल उम्र 23 वर्ष व उनकी पत्नी निवासी ग्राम कुलावड़ हाटपीपल्या, जुलाल पिता भरत व एक अन्य हादसे में घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हादसे में घायल दंपति केपी कॉलेज देवास गए थे, वहां से गांव की ओर लौटते समय हादसे की चपेट में आए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।
आमने-सामने की भिडंत में चार घायल
दूसरा हादसा थाना बीएनपी थाने के अंतर्गत आने वाले मक्सी रोड़ पर हुआ जहां दो बाईक आमने-सामने से भीड़ गई। जिसमें चार लोग राहुल पिता निहाल सिंह उम्र 25 साल, दीपक पिता राम चंदर चौहान उम्र 26 साल निवासी अमलावती व जितेंद्र पिता शंकर लाल पंवार उम्र 35 तथा धर्मेंद्र पिता ओम प्रकाश राव उम्र 32 साल निवासी बामनखेड़ा घायल हो गये थे। हादसे की सूचना मिलते ही 100 डायल द्वारा चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार किया गया।
आए दिन होते हैं हादसे
उज्जैन रोड पर एसपी कार्यालय के सामने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे रांग साइड आ रहे बाइक सवार बस से टकरा गए, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हालांकि कहासुनी व गालीगलौज की स्थिति जरूर बन गई। शहर के अंदर उज्जैन चौराहा व सयाजी द्वार के पास रांग साइड से दो-चार नहीं सैकड़ों वाहन रोजाना निकलते हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह शहर से लेकर अंचल तक सडक़ हादसों का दौर लगातार जारी है। पिछले करीब दो माह में 100 से अधिक छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं जिनमें 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई गंभीर हालत में जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं।
मवेशी से टकराकर महिला घायल
शुक्रवार सुबह अंचल के सतवास क्षेत्र में मवेशी से बाइक टकराने से नीचे गिरकर अजान बी नाम की महिला घायल हो गई, महिला के सिर में गंभीर चोट आई है, वहीं एक हाथ भी फ्रेक्चर हुआ है। महिला को प्राथमिक उपचार देते हुए 108 एंबुलेंस से सतवास अस्पताल पहुंचाया गया।