देवास। एटीएम को निशाना बनाते हुए दो अज्ञात चोरों ने शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात्रि को चोरी करने का प्रयास किया जैसे ही एटीएम मशीन का सायरन बजा चोर मौके से फरार हो गए। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बीएनपी थाना पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात चोर चेहरे पर नकाब लगाकर कटर के माध्यम से एटीएम से रूपए चुराने की नियत से एटीएम मशीन के पास पहुंचे जहां उन्होनें सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिडक़ दिया और एटीएम को कटर से काटने का प्रयास किया वैसे ही सायरन बज गया और चोर वहां से फरार हो गए। सायरन बजते ही मौके पर बीएनपी थाना पुलिस पहुंची जहां उन्होनें चोरों की तलाश कि लेकिन वह पहले ही फरार हो गए थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मक्सी रोड़ स्थित आवास नगर के मुख्य गेट पर लगे एसबीआई के एटीएम से रुपए चुराने की नियत से दो चोर शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच पहुंचे। दोनों चोर अपने चेहरे पर नकाब लगाकर कटर के माध्यम से एटीएम से रुपए चुराने की नियत से अंदर गए वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे से छिडक़ाव किया और एटीएम से छेड़छानी की तो सायरन बजा उसके बाद दोनों चोर भाग निकले। सायरन की आवाज आने पर कुछ ही देर में बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसके पहले ही चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। दोनों अज्ञात चोरों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश में जुटी है।