हर घर सकोरा अभियान की शुरुआत कर बांटे सकोरे

देवास। अक्षर उपदेश वेलफेयर फाउंडेशन ने भीषण गर्मी में बढते तापमान को देखते हुए सकोरा अभियान की शुरूआत की। फाउंडेशन के रूपेश मनेठिया (सुंदर) ने बताया कि रामनवमी के पावन पर्व पर रविवार को पक्षियों के लिए हर घर सकोरा अभियान चलाते हुए एमजी रोड पर खेड़ापति मारुती मंदिर के पास राहगीरों को सकोरा वितरित करते हुए घर की छत पर रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही समय-समय पर सकोरे दाना-पानी रखने की अपील की। संस्था सदस्यों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पक्षियों की सुरक्षा और उनके व्यक्तित्व को बेहतर बनाना है, जिससे जागरूकता को बढ़ावा मिलता है। यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर संस्था सदस्यों के साथ आमजनों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »