
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच (MS Dhoni Farewell Match) का आयोजन करने के लिए तैयार है. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी है कि बोर्ड आगामी आईपीएल के दौरान इस मामले में धोनी से बात करेगा और फिर उसी के मुताबिक आगे का कार्यक्रम तय होगा. बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि फिलहाल कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है. आईपीएल के बाद धोनी के लिए फेयरवेल मैच का आयोजन किया जा सकता है. बीसीसीआई का भी मानना है कि धोनी इस सम्मान के हकदार हैं. सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से चाहता था कि धोनी के लिए फेयरवेल मैच आयोजित किया जाना चाहिए. लेकिन धोनी ने अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया. बीसीसीआई अधिकारी की मानें तो बोर्ड उनसे आईपीएल के दौरान बात करेगा और उन्हें सम्मानित करना बीसीसीआई के लिए सम्मान की बात होगी. बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी कहा कि चाहे धोनी मानें या ना मानें लेकिन उनके लिए एक स्पेशल समारोह का आयोजन तो जरूर किया जाएगा.