ढाबे पर मारपीट के बाद युवक की संदिग्ध मौत, शव रखकर भोपाल चौराहे पर किया चक्काजाम
30 मिनट तक रहा यातायात बाधित, पुलिस की समझाईश के बाद खुला चक्काजाम

देवास। महू क्षेत्र के चोरल क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाने के दौरान दो दिन पूर्व हुए विवाद में मारपीट के दौरान घायल एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई थी। मंगलवार सुबह युवक के शव का देवास में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। उसके बाद दोपहर में शवयात्रा राधागंज से निकाली गई तो उसमें शामिल लोगों ने भोपाल चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते आवागमन बंद हो गया और बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर कोतवाली, बीएनपी, नाहर दरवाजा सहित अन्य थानों से फोर्स मौके पर पहुंची। चक्काजाम के दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने, ढाबा तोडऩे व परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगें रखीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा की प्रकरण दूसरे जिले का है, घटनास्थल का जो थाना होगा, कार्रवाई वहां से चलेगी, देवास में मर्ग कायम किया गया है। काफी देर की समझाइश के बाद लोग शव लेकर भोपाल चौराहे से निकले। वहीं इस मामले में सिमरोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 302, 34 में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।


रविवार को सिमरोल थाना क्षेत्र में हुई दीपक पंवार के साथ मारपीट के बाद रविवार शाम को दीपक की अचानक मौत हो गई। आज परिजनों व शवयात्रा में शामिल लोगों ने स्थानीय भोपाल चौराहे पर दीपक का शव रखकर आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। परिजनों व लोगों का कहना है कि जिस ढाबे पर मारपीट की गई है। वह ढाबा तोडक़र मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। सूचना मिलने पर कोतवाली, बीएनपी, नाहर दरवाजा सहित अन्य थानों से फोर्स मौके पर पहुंची। एएसपी मंजीतसिंह चावला, डीएसपी किरण शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह, कोतवाली टीआई एमएस परमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चक्काजाम के दौरान लोगों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने, ढाबा तोडऩे व परिवार को मुआवजा देने सहित अन्य मांगें रखीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा दूसरे जिले का मामला है, घटनास्थल का जो थाना होगा, कार्रवाई वहां से चलेगी, देवास में मर्ग कायम किया गया है। काफी देर की समझाइश के बाद लोग शव लेकर भोपाल चौराहे से हटे। दोपहर करीब 12.55 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ, इसके बाद यातायात को पूरी तरह से सामान्य होने में 10 मिनट से अधिक का समय लग गया, तब तक कई पुलिस जवान व अधिकारी मौके पर ही डटे रहे। उधर चक्काजाम को देखते हुए कई जगह से यातायात डायवर्ट भी किया गया था, हालांकि इसके बाद डायवर्ट वाले मार्गों पर भी आवागमन बढने से जाम लगता रहा। राधागंज निवासी छात्र नेता जितेंद्रसिंह गौड़ ने कहा सोमवार को मामले में प्रकरण दर्ज करवाने चोरल गए थे, वहां पुलिस द्वारा आनाकानी की जा रही थी, उसके विरोध में देवास में चक्काजाम किया गया है। यदि हत्या का केस दर्ज कर ढाबा नहीं तोड़ा गया तो फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले को लेकर सिमरोल पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 302, 34 में अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »