देवास। महाराष्ट्र के धुले जिले के सिंधखेड़ा से सीहोर प्रदीप मिश्रा के प्रवचन सुनने कुबेरश्वरधाम के लिए कार से कुछ महिलाएं जा रही थी। ग्राम खटांबा के समीप बुधवार देर रात को कार सडक़ के दूसरी और रूकी थी। वाहन चालक कार सडक़ किनारे खड़ी करके ढाबे पर गया था। इसी बीच कार में दो महिलाएं निकली और सडक़ पार कर दूसरी और ढाबे पर गई, वहां से कार में बैठने के लिए आ रही थी उसी दौरान एक अंधगति से आ रहे वाहन ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई व दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि दोनों महिलाएं रिश्तेदार थी। जिस वाहन से दुर्घटना हुई थी उसमे बैठे लोग भी सीहोर की और जा रहे थे। घटना के बाद वाहन अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरा था, जिसमें बैठे लोग भी घायल हुए थे। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया था। वहीं गुरूवार सुबह भी नागपुर से कार में सवार होकर कुछ लोग सीहोर की और जा रहे थे, खटांबा के समीप ही उनकी कार के आगे जा रहे ट्रक में पीछे से इनकी कार घुस गई जिसमें कार में सवार एक महिला को सिर में चोंट आई थी। मामले को लेकर मृत महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
हादसों के लिहाज से डेंजर जोन बने भोपाल रोड के खटांबा व जामगोद क्षेत्र में लगातार घटनाएं हो रही हैं। दो दिनों में यहां चार हादसे हो चुके हैं जिनमें एक युवक सहित एक महिला की मौत हो चुकी है जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हैं। बुधवार देर रात करीब 1 बजे के दरमियान भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा में स्कार्पियो क्रमांक एमएच 05 बीजे 9494 के चालक ने सुनंदा पति रविंद्र मिस्त्री उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधखेड़ा जिला धुले व इनके साथ मंगला पति अभिमल उम्र 40 वर्ष निवासी सिंधखेड़ा को टक्कर मार दी जिसमें सुनंदा की मौके पर मौत हो गई व मंगला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मंगला को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया गया। गुरूवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
कार से दो महिलाएं निकली और हो गया हादसा
कार चालक मोहन सिंह ने बताया कि सिंधखेड़ा से उज्जैन महांकाल के दर्शन करके देवास से सीहोर की और जा रहे थे खटांबा के समीप कार को सडक़ के किनारे खड़ी की और ढाबे पर जाने के लिए मैं निकल ही रहा था उससे पहले कार में बैठी 7 महिलाओं से पूछा की किसी को खाना है क्या कुछ महिलाओं ने मना कर दिया। दो महिलाओं ने कहा कि उन्हें खाना खाना है, बाकी बैठी महिलाओं को गाड़ी से उतरने के लिए मना करके मैं सडक़ के दूसरी और ढाबे पर गया। कुछ देर के बाद दो महिलाएं कार से उतरकर सडक़ पार करके ढाबे की और आने लगे इसी बीच एक वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरी महिला घायल हो गई।
गाड़ी अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी
स्कार्पियो वाहन से सीहोर की और जा रहे राजेन्द्र पाटील ने बताया कि हम बुराहनपुर से औंकारेश्वर दर्शन करके सीहोर की और जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में दो महिलाए रास्ता पार कर रही थी। हमारी स्कार्पियो वाहन से दोनों महिलाओं को टक्कर लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी गाड़ी में सवार 3 महिलाएं और 2 पुरूष थे।
ट्रक में पीछे से टकराई कार
एक अन्य हादसा गुरुवार सुबह खटांबा में हुआ। आगे जा रहे टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और से पीछे चल रही कार टैंकर से टकरा गई। जिसमें कार में सवार निर्मला पति घनश्याम बिसेन उम्र 50 वर्ष निवासी नागपुर महाराष्ट्र घायल हो गई। सिर मेंं गंभीर चोट लगने के बाद इनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार करके इमरजेंसी वार्ड मेंं भर्ती किया गया। घायल महिला के सिर में कई टांके लगे हैं। बताया जा रहा है कि इनका परिवार महाराष्ट्र से आने के बाद पहले ओंकारेश्वर फिर महाकांल उज्जैन दर्शन करने गया था, वहां से सीहोर कुबेरेश्वर धाम प्रदीप मिश्रा के प्रवचन सुनने व रूद्राक्ष लेने के लिए जा रहे थे तभी हादसा हो गया।