देवास।पूरे मध्यप्रदेश में रविवार को टोटल लॉक डाउन की घोषणा की है।इसको लेकर प्रशासन को सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिए है।शहर में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन आम लोगों पर सख्ती दिखा रहा है। एबी रोड पर औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो होटलों पर चाय और नाश्ता कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी है।वही शहर की शराब की दुकान है। दुकाने खुली होने के साथ ग्राहकों को शराब परोस रही है। इसको लेकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी संतुष्ट जवाब देने को तैयार नही है। अब यह समझ के परे की शराब की दुकान कौन सी आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आती है जबकि नजदीक के शहर इंदौर में लॉकडाउन को लेकर 1 दिन पहले शनिवार को ही शराब की दुकानों पर आदेश चस्पा हो गए थे कि रविवार को शराब की दुकानें बंद रहेगी। अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि इंदौर और देवास में शराब की दुकानों को लेकर अलग-अलग नियम क्यों हैं।