देवास की और अंधगति से आ रही यात्री बस प्याज से भरे ट्रक में घुसी
घटना में गंभीर घायल इंदौर रैफर, 6 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी

देवास। इंदौर से देवास की और आ रही यात्री बस एक प्याज से भरे ट्रक में घुस गई। जिसमें कुछ यात्रियों चोंटे आने पर इंदौर रैफर कर दिया कुछ यात्रियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया गया है कि बस अंधगति से आ रही थी सामने खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर टकरा गई थी। जिसमें यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार इंदौर रोड़ स्थित ग्राम डकाच्या के समीप दायमा ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 1105 आगे प्याज से भरे ट्रक में जा घुसी जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। बताया गया है कि घटना में कुछ गंभीर घायलों को उपचार के लिए इंदौर रैफर किया गया। वहीं कुछ लोगों को मामूली चोंट आई थी जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।


यात्री बसों में नंबर को लेकर होती है रेसिंग
आए दिन नंबरों को लेकर इंदौर देवास बसों में रेसिंग होती रहती जिसके चलते कई बार दुर्घटना हो चुकी है। कुछ समय पूर्व हुई इंदौर-देवास के बीच शिप्रा ब्रिज के समीप चौहान ट्रैवल्स की बस पलट गई थी जिसमें देवास शहर में रहने वाली 4 महिला की मौत हो गई थी। प्रशासन द्वारा बार-बार कार्यवाही करने के बावजूद भी इंदौर-देवास बसों में रेसिंग बंद नहीं हो पा रही है। सोमवार को हुए हादसे को देख एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई।


यह 6 लोग हुए घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोग घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमें मीना पति महेन्द्र सिकरवार उम्र 45 वर्ष निवासी गौतम नगर बालगढ़ रोड़, शिवानी पिता कमल मालवीय 18 वर्ष निवासी सुनवानी महांकाल शिप्रा, गायत्री पति राजा शिंदे निवासी गजरा गिरर्स चौराहा, सौरभ पिता राजा शिंदे उम्र 8 वर्ष, सीताराम पिजा भागीरथ जलान्दरे उम्र 67 वर्ष निवासी नर्मदापुरम कॉलोनी, जसवाडी रोड़ खंडवा, सुभाष पिता बहादुर सिंह मालवीय 23 वर्ष निवासी मेहतवाड़ा जिला सिहोर घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »