देवास जिले के आरोपी को 1 लाख रूपए के 8 किलो गांजे के साथ पुलिस ने धरदबोचाआरोपी उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा लाकर बेचता था

देवास। पुलिस ने शुक्रवार देर रात को गांजे की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा बड़ी तादात में मंगाता था, उसके बाद वह देवास सहित आसपास के क्षेत्रों में बेचता था।


औद्योगिक थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रईस शाह निवासी कन्नौद को प्लास्टिक के बोरे में रखे 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गांजे की अनुमानित किमत 1 लाख रूपए है। आरोपी के बालगढ़ क्षेत्र में गांजा बेचने की सूचना मिली थी। जिस पर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी वाहन उतरकर छोटे वाहन का इंतजार कर रहा था उसी दौरान इसे धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा लाकर बेचता था
औद्योगिक थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि पिछले दिनों कुछ गांजा बेचने वाले व्यापारियों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ करने पर सरगना रईस का नाम सामने आया था। आरोपी को पकडऩे के लिए मुखबिर लगाए गए थे। आरोपी रईस ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि वह विशेषकर उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा बड़ी तादात में मंगाकर देवास व जिले के छोटे-छोटे गांवो में बेचता था। आरोपी रईस शाह के विरूद्ध कन्नौद थाने में एक प्रकरण गांजे व मारपीट का एक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसके साथ ही जूनी इंदौर थाने में अवैध हथियार रखने का प्रकरण पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »