देवास। मोबाइल चोरी और गुम होने पर मोबाइल मालिकों ने जिले के विभिन्न थानों पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिस पर पुलिस की सायबर सेल ने कार्रवाई करते हुए जिले ही नहीं वरन अन्य राज्यों से भी मोबाइल ढूंढे और मालिकों को वापस दिए गए। मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने गुम व चोरी हुए मोबाइल शुक्रवार को दिए।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि जिले में मोबाइल फोन गुम व चोरी होने की शिकायत मिलती है। जिस पर सायबर सेल प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा उन मोबाइलों को तकनीकि उपकरणों से ढूंढा जाता है। उन्होनें बताया कि सामान्यत: जब भी किसी फरियादी का मोबाइल कहीं गुम हो जाता या गिर जाता था तो वह संबंधित थाने पर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराता है। उन थानों से प्रकरण सायबर सेल के पास आता है और वह तकनीकि उपकरणों से ट्रेसिंग करते हैं। इस प्रकार गुम हुए 160 फोन जिनकी अनुमानित किमत 32 लाख रुपए है, सायबर सेल ने ट्रेस किए उसके बाद मालिकों को दिए गए। इनमें करीब 40 फोन गत दिनों दिए जा चुके हैं। शुक्रवार को 120 मोबाइल फोन दिए गए। इनमें कई मोबाइल बाहरी राज्यों से भी मिले हैं। सायबर सेल प्रभारी ने बताया कि प्रदेश के धार, इंदौर, खरगौन, हरदा, शाजापुर, सहित अन्य शहरों से मोबाइल फोन मिले हैं, इसके अलावा अन्य प्रदेश जिसमें गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर से भी मोबाइल धारकों के मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि मोबाइल हमारे जीवन का अभीन्न हिस्सा बन गया है। आम लोगों से अपील की है कि वह अपना मोबाइल फोन संभाल कर रखें कही भी आते जाते ध्यान रखे कि मोबाइल फोन हमने बराबर रखा है कि नहीं, अगर कहीं मोबाइल गुम हो जाता है तो उसकी जानकारी आसपास के थाने पर आवश्यक रुप से दें।
10 मिनिट के बाद पता पड़ा मोबाइल गिर गया
न्यू देवास कॉलोनी की रहने वाली युवती माधुरी सोलंकी ने बताया कि एक माह पूर्व दोपहर में चामुण्डा कॉम्पलेक्स के बाहर वह घूम रही थी अचानक से मेरा मोबाइल हाथ से गिर गया। 10 मिनिट के बाद मुझे यह महसूस हुआ कि मेरा मोबाइल कहीं गिर गया है। उसके बाद उन्होनें इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने पर की थी। गत दिवस उन्हें सायबर सेल से फोन आया कि उनका गुम हुआ मोबाइल फोन मिल गया है उन्होनें पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। जमना नगर की रहने वाली पूनम ने बताया कि उनका मोबाइल घर के बाहर सब्जी लेने के दरमियान गिर गया था। इसकी सूचना बीएनपी थाने पर की थी। तीन दिनों पूर्व ही सायबर सेल से फोन आया कि आपका मोबाइल फोन मिल गया है।
हमने तो मोबाइल मिलने की आशा ही छोड़ दी थी
जिले के टोंककला के निवासी रविन्द्र सिंह खींची ने बताया कि उनकी पत्नी विगत सात माह पूर्व देवास बस स्टेण्ड पर आई थी, उन्होंने मोबाइल बैग में रखने की जगह नीचे गिर गया। जब वह घर पर आई तो पता पड़ा कि मोबाइल कहीं गिर गया था। उसके बाद कोतवाली थाने पर मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद सायबर सेल में भी इसकी सूचना दी थी। दो दिन पूर्व सायबर सेल से फोन आया कि आपका गुम हुआ मोबाइल फोन मिल गया है। हमने तो मोबाइल मिलने की आशा ही छोड़ दी थी, अचानक से फोन आया तो लगा कि पुलिस काम करती है। पुलिस की इस कार्रवाई के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा।
दो लोग हाथ से मोबाइल झपटकर ले गए
मोबाइल धारक श्रद्धा निवासी विकास नगर ने बताया कि गत 22 नवंबर 2023 की रात को वह बालगढ़ से विकास नगर एमआर मार्ग पर घूम रही थी उसी दरमियान दो लोग बाइक पर आए और हाथ से मोबाइल झपटकर ले गए। मैंने वहां काफी शोर मचाया उनके पीछे भागे भी लेकिन वह निकल गए। इसकी रिपोर्ट औद्योगिक थाने पर की थी। उसके बाद दो दिनों पूर्व सायबर सेल से आया कि आपका मोबाइल मिल गया है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
गुम व चोरी हुए मोबाइल को तकनीकि रुप से तलाशने में सायबर सेल प्रभारी केशव सिंह, उनि राकेश नरवरिया, प्र आर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन, संजय शर्मा, मुर्तुजा कर्नल, व आरक्षक योगेश कदम, सोनू कुमार, मोनू राणावत, राहुल बडोले, महिला आरक्षक निशा पटोरिया, ज्योति कुमावत, आरती जादोन का योगदान रहा।