देवास। एक युवती एक्टिवा से इंदौर की और जा रही थी, सेंटर पाईंट उसकी एक्टिवा को ट्रक ने टक्कर मार दी इस हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि युवती देवास के राधागंज क्षेत्र में निवासरत थी, वह डॉक्टर थी उसका इंदौर में निजी क्लीनिक भी है। वह उसके भाई के साथ इंदौर में रहती थी, सप्ताह में एक बार उसके माता-पिता से मिलने आती और अगले दिन इंदौर चली जाती थी। बुधवार शाम को भी वह माता-पिता से मिलने देवास आई थी, गुरुवार सुबह घर से निकली और यह हादसा हो गया। मृतिका के शव का पीएम इंदौर में हुआ परिजन शव को लेकर देवास आए उसके बाद अंतिम संस्कार देवास में किया गया।
जानकारी के अनुसार अनामिका पिता अनोखीलाल लिम्बोदिया उम्र 29 वर्ष चामुण्डापुरी राधागंज गुरुवार को एक्टिवा से इंदौर जा रही थी। सेंटर पाईंट पर एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रक में एक्टिवा फंस गई और कुछ दूरी तक उसे घसीटते हुए ले गया। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों के अनुसार अनामिका उसके भाई अमित लिम्बोदिया के साथ इंदौर ही रहती थी। अमित की शादी हो चुकी है। अनामिका कॉस्मेटोलॉजिस्ट थी उसका इंदौर में ही निजी क्लीनिक था। भाई निजी कंपनी में कार्यरत है। बताया गया है कि वह सप्ताह में एक बार माता-पिता से मिलने के लिए इंदौर से देवास आती थी। बुधवार शाम को अपने माता-पिता से मिलने इंदौर से आई थी, गुरुवार सुबह एक्टिवा से इंदौर की और निकली लेकिन अचानक यह हादसा हो गया। पिता अनोखीलाल बीएनपी में कार्यरत है उन्हें घटना की सूचना दोपहर 11.30 बजे मिली वे सीधे घर पहुंचे थे। गुरुवार दोपहर के बाद मृतिका का शव इंदौर से आया उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।