देवास। करीब एक माह पूर्व एक महिला ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं कि उसकी हत्या ससुराल वालों ने दहेज को लेकर की है। महिला के परिजन मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे जहां उन्होनें कलेक्टर को आवदेन देकर दहेज लोभियों पर कार्रवाई करने के साथ प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
गत 18 मई को शोभा पति आशीष सिसोदिया निवासी विजय नगर ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत नहीं हुई है उसकी हत्या दहेज की मांग को लेकर की गई थी। महिला की मौत की जांच की मांग लेकर मंगलवार को परिजन जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन देते हुए आशीष सिसोदिया, सास शोभा सिसोदिया, ससुर सुमेर सिसोदिया के विरुद्ध प्रकरण में जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग कि है।
पिता ने दामाद पर लगाया आरोप
सिविल लाइन थाना अंतर्गत विजय नगर क्षेत्र में 18 मई को शोभा उम्र 25 वर्ष घर पर मृत अवस्था में मिली थी। सूचना के बाद मौके पर एफएसएल टीम व पुलिस भी पहुंची थी। मृतिका के पिता ने रुपसिंह चौहान ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि उनकी बेटी का विवाह आशीष सिसोदिया निवासी विजय नगर देवास से करीब 7 वर्ष पूर्व हुआ था। उसका 4 वर्ष का एक बेटा जियान भी है। उन्होनें बताया कि उनकी बेटी शोभा की हत्या हुई है वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी। उन्होनें बताया कि उनका दामाद दुबई में रहता है। बेटी और दामाद के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। हमें पड़ोसियों ने सूचना मिली थी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। हमें नहीं पता था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
हम उसे न्याय दिलाना चाहते है
मृतिका की बहन अंजू चौहान ने बताया कि छोटी बहन शोभा सिसोदिया के मौत में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। हम उसे न्याय दिलाना चाहते हैं। उसकी बहन को उसके पति आशीष पिता सुमेरसिंह ने मारा है और अन्य भी कई बातें हैं, जिनके निराकरण के लिए हम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। मामले को लेकर कलेक्टर ने हमें आश्वासन दिया है।