देवास। दो दिनों से घर से लापता युवक का शव सोमवार सुबह शिप्रा नदी में तैराता हुआ मिला। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय तैराकों की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने की। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक राहुल पिता रमेश झाला उम्र 26 वर्ष निवासी नौसराबाद कॉलोनी शनिवार शाम को घर पर बिना बताए कहीं चला गया था। देर रात तक परिजन उसे यहां-वहां तलाशते रहे, रविवार शाम को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी सिविल लाईन थाने पर दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह एक युवक शिप्रा नदी में तैरता दिखा। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक के छोटे भाई संदीप ने बताया कि उसके मामा शिप्रा रहते हैं उन्हें सूचना मिली थी कि यह राहुल हैं। उनसे मिली सूचना के बाद हम भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक मजदूरी करता था। उसके तीन बच्चे थे। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।