देवास। एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। युवक के लापता होने पर परिजन औद्योगिक थाने गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने मृतक का फोटो बताया जिस पर परिजनों ने पहचान की थी। मंगलवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को मिश्रीलाल नगर स्थित किंगजार्ज स्कूल के समीप रेलवे ट्रेक पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। कुछ देर के बाद बावडिय़ा से कुछ लोग एक युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां पुलिस ने मृत युवक का फोटो बताया तब उसकी पहचान संतोष पिता चेन सिंह मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी जवाहर नगर के रुप में हुई। मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे
मृतक के बड़े भाई आशाराम मालवीय ने बताया कि उनके पास उनके छोटे भाई का फोन आया था कि संतोष फोन नहीं उठा रहा है और घर नहीं पहुंचा। संतोष घर पर बिना बताए सोमवार रात करीब 9 बजे निकला था। लेकिन काफी देर तक नहीं पहुंचा उसके बाद औद्योगिक थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे। संतोष पिछले कुछ माह से जवाहर नगर में किराए के मकान में उसकी पत्नी व दो बच्चों के साथ रह रहा था। मूलत: वह बावडिय़ा के निवासी है। संतोष पीथमपुर की एक कंपनी में फेब्रीकेशन का कार्य करता था।