देवास। सोमवार शाम से अपने घर से लापता हुए एक किशोर का शव मंगलवार सुबह मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सियापुरा के तालाब में मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार फैजान पिता इब्राहिम शाह उम्र 16 वर्ष निवासी सियापुरा का शव गांव के पास बने तालाब में मंगलवार को सुबह मिला। परिजनों ने बताया कि मृतक फैजान कल दोपहर से लापता था, शाम तक वह घर नहीं लौटा तो उसे आसपास काफी तलाश किया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक बच्चे का शव तालाब में तैर रहा है उन्होनें इसकी सूचना परिजनों व बीएनपी थाने पर दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से निकाला। सियापुरा निवासी फिरोज खान ने बताया कि फैजान बचपन से ही अर्धविक्षिप्त था, वह गांव में घूमता रहता था, लेकिन शाम को घर आ जाता था। सोमवार शाम करीब 4 बजे गांव में दिखा था उसके बाद यहां नहीं दिखा। मृतक के पिता की करीब एक माह पहले ही अटैक आने से मौत हुई थी। परिवार में एक बहन और उसकी मां है। मामले में बीएनपी थाना पुलिस जांच कर रही है।