दादाजी के साथ खेत पर गए बालक का शव कुंए से मिलादो दिनों से एसडीआरएफ की टीम कर रही थी रेस्क्यू

देवास। दो दिनों से घर से लापता नाबालिक का शव खेत के समीप कुएं से शनिवार को मिला, परिजनों ने बताया की बालक उसके दादाजी के साथ खेत पर गया था, वह खेत का समीप कुंए पर रुक गया। शाम को जब दादाजी घर पहुंचे तो बालक के बारे में पूछा परिजनों ने कहा की वह तो आपके साथ ही गया था। उसके बाद उसे ढूंढने के लिए निकले। परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें बालक की चप्पल कुंए के पास मिली इस आधार पर सभी लोग कुंए में बालक को तलाश रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने भी काफी तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह से लेकर देर रात तक रेस्क्यू किया गया था। शनिवार सुबह बालक का शव कुंए से मिला, जिसे निकालकर शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार बीएनपी थाना अंतर्गत ग्राम पितावली में आयुष पिता सुनील चौधरी उम्र 17 वर्ष दादाजी रामचंद्र के साथ 13 जुलाई गुरुवार को सुबह खेत पर गया था। जहां अन्य खेत पर बने कुंए के पास आयुष रुक गया और दादाजी उनके खेत पर पहुंच गए थे। दादाजी शाम को घर पहुंचे तो आयुष नहीं मिला। शाम से लेकर देर रात तक परिजन उसे ढूंढते रहे। उसी दौरान बालक की चप्पल कुंए के पास मिली जिसके बाद उसे कुंए में तलाश करने का प्रयास किया। घटना की सूचना बीएनपी थाना पुलिस को मिली उन्होंने एसडीआरएफ को सूचना दी। जिस पर वह भी मौके पर पहुंचे। रात अधिक होने पर शुक्रवार को फिर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह बालक का शव कुंए में दिखा। परिजनों ने बताया की आयुष 10 वी कक्षा में पढ़ता था। वह घर में इकलौता था। शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »