दीपक चेहर सम्मेत CSK के 13 स्टाफ सदस्य कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए, BCCI ने IPL 2020 का शेड्यूल रोका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा जब रिपोर्ट्स आई कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कई सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यह रिपोर्ट आई है कि कम से कम 10 स्टाफ सदस्य एक खिलाड़ी सहित वायरस के संपर्क में आए हैं, जिसकी वजह से पूरी टीम को क्वारंटीन के लिए जाना पड़ा है। जो खिलाड़ी कोविड-19 की चपेट में आया है, उसकी पहचान तेज गेंदबाज दीपक चाहर के रूप में हुई है। इसका परिणाम यह रहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल-13 के कार्यक्रम की घोषणा को फिलहाल सुरक्षित रखने का फैसला किया है।