दो दिन में 14 लोगों की रिपोर्ट आना चिंता का विषय….प्रशासन को करवाना होगा लॉक डाउन का सख्ती से पालन
2 साल के मासूम और 10 साल का बालक भी आया कोरोना की चपेट में
देवास। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलते जा रहे हैं। मरीजों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। एक बार फिर शहर में 3 और जिले में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।एक ही दिन में 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12 जुलाई को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें शहर के आवास नगर केएस एक्टर में रहने वाले 51 वर्षीय व्यक्ति और 23 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही शांतिपुरा में रहने वाले 10 साल के मासूम बालक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इधर जिले में कन्नौद के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाले 33 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है।वही सोनकच्छ के कुमारिया राव में रहने वाली 21 वर्ष की युवती,सांवेर की रहने वाली 24 साल की युवती और पटाड़ी में रहने 2 साल के मासूम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिस मासूम बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके दादा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं जिनका उपचार अमलतास में चल रहा है।दो दिन में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना चिंता का विषय है।अब तक 265 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक मरीज की रिपोर्ट छतीसगढ़ के रायपुर में आई है।जिसमें से 207 लोग अस्पताल में इलाज करवाकर पूर्णता स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमित (ऎक्टिव)मरीज 47 है।