देवास। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के समीप हाईवे पर शनिवार सुबह एक बाइक सवार कंटेनर से टकरा गया। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया, जहां से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया।
शनिवार सुबह रोहित पिता दिलीप परमार निवासी जसोदगढ़ सुबह 9 बजे अपने घर से बाइक पर सवार होकर देवास आने के लिए निकला था, तभी ग्राम सिया के समीप एबी रोड़ पर कंटेनर जो बाइक के आगे चल रहा था उसमें पीछे की और से टकरा गया। जिससे रोहित को सिर, आंख व पैर में चोंट लगी है।
हादसे की सूचना पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। रोहित के पिता दिलीप परमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रोहित अपने घर से देवास राधागंज जाने के लिए निकला था जिसे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल रोहित के पिता ने बताया कि वह देवास में मिल्क केक बनाने का कार्य करता है। घायल के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी थी। जिस पर बीएनपी थाना पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है व वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई की है।