लगातार बढ़ते अपराध, बदमाशो में पुलिस का खौफ नहीं…..! रात में सिविल लाइन थाना क्षेत्र, अलसुबह बीएनपी थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना, तीन लोग घायल दो इंदौर रेफर

देवास। शहर में बदमाशो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन किसी ना किसी बात पर विवाद होते देखे जा रहे है। रविवार शाम को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आरोपित ने एक व्यवसायी पर गोली चला दी। इसके कुछ घंटों के बाद इसी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हो गई। वही सोमवार अलसुबह बीएनपी थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। एक घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर किया। दूसरी घटना एक ट्रक चालक को रोककर दो अज्ञात युवकों ने रुपयों की मांग की नही देने पर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए। इस प्रकार की घटनाओं से बदमाशो में पुलिस का खौफ खत्म होते नजर आ रहा है।


जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 10.45 से 11.15 के बीच में गौरव नगर पार्क बाबा रामदेव चौराहा के समीप अज्ञात आरोपियों ने फरियादी रितेश पिता अजब राव खाड़े उम्र 30 वर्ष निवासी निमाड़ नगर पर नुकिली वस्तु से हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर सिविल लाईन थाना पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सोमवार अलसुबह अज्ञात बदमाशो ने अर्जुन पिता रामप्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी भौंरासा बुदन गांव को भोपाल रोड स्थित एमपीइबी के पास चाकू मारा गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया। इसके बाद दूसरी घटना उज्जैन रोड बायपास मार्ग पर हुई। यहां भोपाल से बदनावर की और जा रहे ट्रक चालक पंकज पिता गोपाल माझी उम्र 26 वर्ष निवासी भोपाल को रोका उसे ट्रक ने नीचे उतारा और आरोपियों ने रुपयों की मांग की नही देने पर चालक पर चाकू से वार कर दिए। घायल पंकज ने बताया की घायल वह करीब एक घंटे तक बायपास पर खड़े रहे, एक घंटे के बाद 108 एंबुलेंस आई उसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। उसने बताया की वह बदनावर तेल लेने के लिए जा रहा था। दो युवक एक्टिवा पर आए उन्होंने ट्रक के सामने एक्टिवा खड़ी कर दी और रुपयों की मांग करते हुए गाली-गलोच कर गाड़ी से नीचे उतारा और जेब में हाथ डालने लगे। मैं डायल 100 को फोन लगाने लगा तो आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया और एक आरोपी ने मुझे चाकू मारा और दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है व आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »