देवास। कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता कर अपने पांच वचनों के साथ पंचामृत वचन पत्र जारी किया। जिसमें आम जनता को सुविधाएं देने के साथ कुछ बड़ी घोषणाएं भी की। प्रेस भवन बनाने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि पंचामृत वचन पत्र लेकर जनता के बीच में आए हैं। इसमें हमने मुख्य मुद्दे दिए हैं। हम एक नए देवास का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है और वो करेंगे। मैं जिला अस्पताल में प्रतिदिन दो घंटे दूंगा, जनता के लिए बैठना है उनकी बात सुनना है, मेरा एक प्रतिनिधि वहां पर बैठे इसके लिए प्रयास करुंगा। हर तीस दिन में 45 वार्डो में व 28 पंचायतों में दौरे कर लोगों के बीच ही रहूंगा। कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों की समस्या पूछेंगे, सरकार की और ध्यान आकर्षित करेंगे। हम मीडियटर है विधायक क्या है विधायक क्या है, विधायक का पद क्या है जनता और सरकार के बीच मीडियटर का है। जनता की जो बाते हैं उन्हें सरकार तक पहुंचाना है सरकार से अधिकार पूर्वक काम कराना, जनता को सुविधा मुहैया कराना, इसी तरह का विधायक जनता को चाहिए। विधायक बनते ही अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों पर अंकुश लगा दिया जाएगा और 24 घंटे में कार्रवाई होगी। उसके बाद कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर अवैध कारोबार बंद कराए जाएंगे।
निगम में कचरा गाडिय़ों के हेल्परों को पांच माह से वेतन नहीं मिला है, यह बहुत गलत और निंदनीय है दिवाली का त्यौहार है हर घर में दिवाली बगैर रुपयों के नहीं बनती है इन बड़े नेताओं को महापौर और सभापति नींद से जागें और कर्मचारियों को दिवाली बनाने के लिए वेतन दें। इसकी मैं निंदा करता हूं।