देवास। जिले की खातेगांव सीट पर कांग्रेस से दीपक जोशी चुनावी मैदान में है। कुछ माह पूर्व ही दीपक जोशी ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का पल्ला पकड़ लिया था। कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए खातेगांव से टिकिट दिया था। भाजपा छोडऩे के बाद उन्होनें पार्टी की काफी आलोचना की लेकिन इसका असर कहीं नजर नहीं आया।
पिछले ही दिनों भाजपा उम्मीदवार आशीष शर्मा के समर्थन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा हुई थी। उसके अगले दिन कांग्रेस के उम्मीदवार दीपक जोशी के समर्थन में कांग्रेस महासचिव की सभा हुई। इसके बाद गत दिनों कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे जहां उन्होनें नुक्कड़ सभा की इस दौरान उनकी जुबान फिसली और भाजपा को जिताने के लिए कह गए। इसके बाद यह चर्चा का विषय हो गया। चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ की सभा के बाद कांग्रेस उम्मीदवार दीपक जोशी को क्या दीपक जोशी को पुराने दिन और पुरानी पार्टी याद आने लगी हैं और वे भाजपा को जिताने की बात सभा के दौरान कह गए। कुछ चर्चा यह भी सुनी गई कि…..अब वो मजा नहीं है जो पुराने दिनों में था।