देवास। विगत दिनों नागदा में प्रशासन द्वारा बल पूर्वक गरीबों के आशियाने तोड़ दिए गए थे। जिस को लेकर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया साथ ही जिन परिवारों के मकान तोड़े गए थे। उन्हें सिद्ध विनायक भक्त मण्डल द्वारा 5-5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी गई। सोमवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में स्व. महाराज तुकोजीराव पवार की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहवासी एवं कांग्रेसजनों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया कि गरीबों के आशियाने उजाडकर बेघर करने वाली विधायक और आपकी धर्मपत्नी व पुत्र को सद्बुद्धि देने हेतु अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर संबोंधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि देवास के पूर्व विधायक स्व. तुकोजीराव पवार ने विधायक रहते हुए तीस वर्षो तक देवास का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन उन्होंने कभी भी किसी को नुकसान नही पहुंचाया। जहां गरीबों के मकान बने थे, जिन्हें आपने टुड़वाया है उसके पट्टे उन्ही ने दिए थे। इसी के साथ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि विधायक का काम होता है बसाना, शहर का विकास करना, लेकिन उन्होंने यह नही करते हुए गरीबों के मकान बसाने की बजाय उजाड़ दिए। मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जिस क्षेत्र का वे प्रतिनिधित्व करते है उस क्षेत्र में इस तरह की कोई घटना हो तो सांसद, विधायक को निंद नही आना चाहिए। मैं अनुरोध करता हूँ कि इन गरीबों के साथ न्याय किया जाए।