देवास।मप्र के गुना में शिवराज की पुलिस द्वारा दलित किसान के साथ की गई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है। शिवराज की दमनकारी नीतियो के कारण गरीब किसान को ज़हर खाने के लिये विवश होना पड़ा। जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक शास्त्री के नेतृत्व मे आज इस निंदनीय घटना के विरोध मे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया। इस कृत्य की जिला शहर कॉंग्रेस कमेटी देवास ने घोर भृत्सना की।