देवास। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गत दिनों कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए प्रत्याशी तय कर दिया है। भाजपा की और से अभी टिकिट तय नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दो दिनों में भाजपा का प्रत्याशी नियुक्त हो जाएगा। इसी बीच भाजपा नेता विधायक निवास पर पहुंचकर महापौर पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। वहीं कयास कई नामों पर लगाए जा रहे हैं, ज्योतिषियों के मान से महापौर का उम्मीदवार कन्या या तुला राशि के नाम आ सकता है। विधायक ने बताया कि शनिवार को भोपाल में कोर कमेटी की बैठक भी होना है उसके बाद संभागीय संगठन की बैठक होना है उसके बाद महापौर का प्रत्याशी का नाम तय होने की उम्मीद है।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी और कांग्रेस नेता रमेश व्यास की पत्नी श्रीमती विनोदिनी व्यास का नाम तय किया है। भाजपा की और से अब तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। किसका नाम तय होगा यह दो दिनों में तय होने की संभावना है। इसी बीच कई भाजपाई नेता अपने-अपने आवेदन लेकर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के पास भी पहुंच रहे हैं। वहीं ज्योतिष जानकारों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कन्या राशि वाले प्रबल दावेदार है जिसमें ‘प’ नाम की राशि वालों को टिकिट मिलने के योग है। सूत्रों का कहना है कि तीन नामों पर भाजपा में काफी विचार विमर्श किया जा रहा है। अगर ज्योतिषीय जानकारी को सही आंका जाए तो विधायक प्रतिनिधि रवि जैन की पत्नी पूजा जैन का नाम प्रबल दावेदारों में माना जा सकता है। हांलाकि सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाएं हो रही है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि ज्योतिष आंकलन सही बैठेगा। शुक्रवार दोपहर में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जिला महामंत्री राजेश यादव, मनीष सोलंकी भोपाल कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने गए हैं। जहां उम्मीद है कि किसी एक नाम पर विचार हो पाएगा।
सूत्रों के मुताबिक महापौर पद के लिए कुछ नाम प्रमुखता से भोपाल कमेटी के पास गए है, जिसमें पूजा जैन, राखी झालानी, विनिता व्यास, रंजीता यादव है जिसमें किसके नाम पर मुहर लगेगी यह अगले एक या दो दिनों में पता लग जाएगा। इन नामों के चलते काफी कयास लगाए जा रहे हैं। किसे इस पद के लिए भाजपा अपना उम्मीदवार नियुक्त करेगी यह अगले एक या दो दिनों में पता चल जाएगा।
पूरी प्रक्रिया चयन विधि से होगी
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने बताया कि मैंनें आश्वस्त किया है कि जितने भी आवेदन यहां आए है उन्हें संभागीय कमेटी के सामने भी रखे जाएंगे। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के पास सूची जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया चयन विधि से होगी। मैंने आवेदन देने आए कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि इस विधि के तहत कोई भी त्रुटि नहीं होगी। उन्होनें कहा कि पार्टी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकिट देगी। पार्टी की गाइडलाइन है उसके तहत वह चयन करेगी। उम्मीदवारी को लेकर पार्टी हाईकमान तक नाम पहुंचाने का काम मेरा है वह मैं कर रही हूं।