देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रेस्टिज फिड मिल्स कंपनी में एक श्रमिक की काम करते हुए मौत हो गई। बताया गया है कि कंपनी के अंदर गंदे पानी का चेंबर है उस चेंबर के ऊपर जाली लगी हुई है। जाली पर खड़े होकर श्रमिक काम करते हैं। गुरूवार सुबह श्रमिक जाली के ऊपर खड़ा होकर काम कर रहा था अचानक से जाली टूट गई और श्रमिक उस चेंबर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों मिली तो वे जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन और अन्य कर्मचारियों के साथ समाजजन कंपनी पहुंचे और कंपनी के मुख्य द्वार पर शव को रखकर कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे। उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी पर रखें। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष व भाजपा पार्षद, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां कांग्रेस अध्यक्ष मृतक के परिजनों के साथ बैठ गए। जब मीडियाकर्मी कंपनी के मैनेजर से बात करने पहुंचे तो अन्य किसी अधिकारी ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया। आक्रोशित समाजजनों ने कंपनी में काम बंद कर विद्युत बंद कर दी। काफी देर तक कंपनी प्रबंधन व जिला प्रशासन की हुई चर्चा के बाद मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है।
जानकारी के अनुसार इंदौर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रेस्टिज फिड मिल्स लिमिटेड में काम करने के दौरान आकाश बामनिया उम्र 25 वर्ष निवासी न्यू देवास की मौत हो गई। बताया गया है कि आकाश जहां पर काम कर रहा था, वहां पर एक चेंबर है, उस पर जाली लगी है चेंबर में जहरीले व गंदे पानी की निकासी है। चेंबर की जाली अचानक टूट गई और आकाश उसमें गिर गया। उसे कंपनी के लोगों ने जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। वहीं कंपनी के बाहर परिजनों के साथ समाज जनों ने हंगामा कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक को 50 लाख रूपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। काफी देर तक चले हंगामें के बाद सूचना मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भाजपा पार्षदगण, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, तहसीलदार सपना शर्मा मौके पर पहुुंचे जहां कंपनी प्रबंधन से चर्चा की। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान, औद्योगिक थाना, कोतवाली, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी पहुंच गया था। काफी देर तक कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा की जिस पर कंपनी की और से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतक के परिवार को दी गई है। इसके साथ ही कंपनी से इंश्योरेंस व पेंशन की राशि दी जाएगी।
पोस्टमार्टम कक्ष से मिली थी सूचना
आकाश की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा था। मृतक के चाचा रुपेश बामनिया ने बताया कि आकाश घर से प्रतिदिन की तरह सुबह 8 बजे काम पर निकल गया था। हमें कंपनी की और से कोई सूचना नहीं मिली थी, जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर से हमें सूचना मिली की आकाश की मौत हो गई। उस दौरान कंपनी के लोग भी नहीं थे। इसके बाद समाज के लोग और परिचितों को बुलाया था। पोस्टमार्टम कर हमें आकाश का शव सौंप दिया।
आर्थिक सहायता के साथ नौकरी दी जाए
मृतक के परिजन और समाजजन आकाश के शव को लेकर प्रेस्टिज कंपनी पहुंचे और सामने प्रदर्शन कर लापरवाही के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि चेंबर पर जाली लगी थी जो काफी कमजोर थी जिसके कारण आकाश उसमें गिर गया और उसकी मौत हो गई। हमारी मांग है कि मृतक आकाश के परिवार में किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाए।
25 हजार रुपए देने की बात कह रहे थे
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि जब कंपनी में कर्मचारी की मौत हुई तो पुलिस को बताना चाहिए था, प्रबंधकों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए उसे नहला कर उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया। जब उसकी मौत हो गई थी तो पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। उनके परिवार का रो-रोकर हाल-बेहाल है उन्हें भी सूचना नहीं दी गई। सहायता के नाम पर 25 हजार रुपए देने की बात कही थी। लेकिन प्रबंधन से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की तो 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व पेंशन सहित कंपनी से इंश्योरेंस देने की बात कही है।
इनका कहना :
घटना के संबंध में पुलिस जांच करेगी, उसमें कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई जाएगी। औद्योगिक सेफ्टी विभाग की और से भी जांच की जाएगी, कंपनी में किस स्तर पर लापरवाही हुई है व सुरक्षा के मानकों में चूक हुई है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर