देवास। पिछले दिनों नागदा में निजी भूमि पर अपना आशियाना बना कर रह रहे कई लोगों को हटाया गया था। जिसको लेकर गुरुवार शाम को सोनकच्छ विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मिलने पहुंचे जहां पर उन्होंने बंद कमरे में कलेक्टर से चर्चा की। सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि मैंने कलेक्टर से कहा है कि नागदा में लोगों को बेघर कर दिया गया है जबकि ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस पर कलेक्टर ने कहा कि हम जल्दी उनका विस्थापन कर उनको पट्टे देंगे। श्री वर्मा ने कहा कि यदि जल्द गरीबों को आसरा नहीं मिलता तो कांग्रेस द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।
गौरतलब है कि विगत कुछ दिनों पहले नागदा पहाड़ी समीप कच्चे मकानों में रहने वाले कुछ लोगों को हटाया गया था मामले को लेकर कांग्रेस द्वारा जब से विभिन्न प्रकार के आंदोलन कर ज्ञापन भी सौंपे गए। इधर मामले में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि 25 से 26 लोगों को कुछ समय पहले बेदखल किया गया था। मैने स्पष्ट किया है कि निश्चित रुप से उन्हें भूखंड उपलब्ध करवाया जाएगा। शीघ्र ही उनके रहने की व्यवस्था करेंगे।