देवास। जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाएं देखने को मिल रही है। हांलाकि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही है। फिर भी चोर सूने मकान व यहां तक की मंदिर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से चूक नहीं रहे है। पिछले कुछ समय से जिले में कुछ स्थानों पर चोरी की वारदातें हुई थी। इसी के चलते पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के बागली थाना अंतर्गत कई क्षेत्रों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिन्हें पुलिस ने विशेष टीम बनाकर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भगवान की चांदी की मूर्तियों के साथ लेपटॉप, मोबाइल फोन, बाइक जब्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि जिले के बागली, कांटाफोड़, चापड़ा आदि जगह पर मंदिरों एवं इलेक्ट्रानिक दुकानों पर घटित चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात आरोपियों को तलाशने के लिए एक विशेष टीम का गठन बागली थाना प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया था। इस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य से 1 दर्जन नकबजनी, चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन आरोपियों में मुख्य आरोपी कालू पिता पहाड़ सिंह उम्र 26 साल निवासी भाटकुण्ड हाल मुकाम टांडा जिला धार इसके द्वारा सुने मंदिरों में रात को ताला तोडक़र मूर्तियां व अन्य सामान चुराकर ले जाता था। उन्होनें बताया कि आरोपी कालू पिता पहाड़ सिंह भील पर सोनकच्छ व जावर थाना जिला सिहोर में चोरी के कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसमें और भी कुछ आरोपी है जो फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। इसके बाद और भी मश्रुका बरामद होने की उम्मीद है।
इन स्थानों पर की थी चोरी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत 5 फरवरी 2022 की दरमियानी रात को उदयनगर मुख्य चौराहे स्थित जैन मंदिर की दान पेटी एवं चांदी मूर्तिया चुराई थी, 5 फरवरी 2022 दो ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ा, 24 अप्रेल को हाटपिपलिया की 2 दुकानों की शटर उचकाकर चोरी की गई। 26 फरवरी 2022 को चापड़ा हाईवे पर माँ अन्नपूर्णा मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक शटर उठाकर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक सामाग्री चोरी की गई थी। 28 फरवरी 2022 को पानीगांव थाना कांटाफोड़ की 3 ज्वेलर्स की दुकानों का ताला तोडक़र चोरी की गई। इसी दौरान बरोठा एवं इन्दौर में चोरी की अन्य घटनाओं में शामिल है।
आरोपियों के पास से जब्त की सामग्री
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 10 लाख रूपए की सामाग्री जब्त की गई है जिसमें 2 किलो चांदी इसमें बरामद हुई है। इसके साथ कुछ नगदी बरामद हुआ है। इसके साथ ही 3 चांदी की मूर्तियां, 41 मोबाइल फोन, एलसीडी 1, लेपटॉप 3, मॉनीटर 1, मोटरसाइकिल 3 जब्त की गई है।
यह है आरोपियों के नाम
कालू पिता पहाड़ सिंह भील उम्र 22 साल निवासी पाडा बाधा थाना टांडा जिला धार, लखन पिता लाल सिंह भील निवासी भील आमला, अंकर पिता शकरू भील निवासी भाटकुंड सोनकच्छ देवास हाल मुकाम निवासी टाण्डा जिला धार है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में बागली थाना प्रभारी दीपक यादव, उनि लोकेश कुशवाह, उनि दीपक मालवीय, सउनि देवीसिंह निनामा, आरक्षक धर्मेन्द्र, दीपक सिंह कुशवाह, महेश सिसौदिया, राजू मुजाल्दा, आशीष मकवाना, मुकेश रावत, भूपेश बरमन, सुनील जरमन थाना बागली प्रआर सचिन चौहान, मनआर गीतिका कानूनगो आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल देवास के द्वारा चोरी की वारदात को खुलासा करने में सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की गई है।