देवास। स्वास्थ विभाग के सीएचओ का पीबीआई भुगतान नहीं होने पर टोंकखुर्द ब्लाक के समस्त सीएचओ सोमवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन डीएचओ को सौंपा है।
सोमवार सुबह टोंकखुर्द ब्लाक के 29 सीएचओ जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होनें बताया कि अगस्त 2023 से मार्च 2024 तक पीबीआई का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियां आ रही है। ब्लाक की सीएचओ पिंकी कुश्वाह ने बताया कि हमारा पीबीआई प्रति माह होना चाहिए हमारे वेतन से गुजारा नहीं हो पा रहा है। सभी 29 सीएचओ का करीब 30 लाख रुपए है जो अभी तक नहीं मिला है, जबकि सभी ब्लाक का पीबीआई का भुगतान नियमित हो रहा है मार्च का वित्तीय महिना होता है लेकिन हमारा पीबीआई का भुगतान नहीं हो पाया। हमारी मांग है कि हमारा पीबीआई का भुगतान जल्द हो। इस संबंध में ब्लाक में हमने पूर्व में ज्ञापन दिया है।
डीएचओ डॉक्टर एमएस गोसर ने बताया कि टोंकखुर्द ब्लाक से सीएचओ आए थे उनकी मांग है कि अगस्त 2023 से अभी तक उनका पीबीआई का भुगतान नहीं हो पाया है। बीपीएम और बीसीएम से चर्चा कर देखता हूं कि क्या परेशानी है। कोशिश करता हूं कि उनका पीबीआई का भुगतान जल्द हो जाए।