देवास। संत समाज द्वारा चित्रकुट से गौ माता बचाओ यात्रा 26 सितंबर से निकाली जा रही है। यात्रा का समापन मंगलवार को उज्जैन में होगा। यात्रा में राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा सहित कई संत शामिल हुए। गौ माता बचाओ यात्रा सोमवार को शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अमर मोहिनी गार्डन पहुंची जहां राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने प्रेस वार्ता की।
राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि गौ माता बचाव यात्रा इस लिए निकाल रहे है। संत समिति मप्र ने यह विचार किया। आज गौ माता तड़प-तड़प के मप्र की सडक़ों पर मरने पर मजबूर है और शिवराज सरकार ने आज तक गौ माता पर कोई योजना नहीं लाई। सनातन धर्म की बात करने वाली शिवराज सिंह सरकार गौ माता को बचाने में पूरी तरह से निष्फल हुई है हमने संकल्प लिया है कि हम गौ माता को बचाएंगे इसके लिए चित्रकूट से हमने संतो के साथ गौ माता बचाओ यात्रा प्रारंभ की है जो देवास पहुंची है मंगलवार को उज्जैन में यात्रा का समापन होगा। हमने सरकार की और से गौ माता के लिए बड़ा रास्ता देखा की कोई न कोई योजना आएगी। जबकि डब्बा-डब्बी की योजना आ गई, जूता-चप्पल की योजना आ गई, छाते की योजना आ गई लेकिन हमारी गौ माता की कोई योजना नहीं आई। अगर गौ माता वोट देती तो कोई न कोई योजना जरुर आती। शिवराज सरकार सिर्फ वोट से मतलब रखते है सनातन से नहीं इसलिए पूरा संत समाज आज सडक़ों पर है और जनता जनार्दन से अनुरोध करता है कि ऐसी सरकार को उखाडक़र फेंको जो सरकार अपने आप को सनातन की बताती है। उनके ही सरकार में आज गौ माता तड़प-तड़पकर मरने को मजबूर है। हमारा सरकार से कहना है कि गौ माता की हत्या पूर्णतया बंद हो। सनातनी वहीं है जो गौ माता की रक्षा करे। धर्म की रक्षा करे पर सनातन वह है जो सनातन और धर्म के प्रति आस्था रखे केवल चुनाव के लिए इस्तेमाल न करे। हमारा यह कहना है कि गौ माता जो है वोट नहीं दे रही है उनको लगता है कि वोट नहीं दे रही है तो कोई योजना नहीं है लेकिन शिवराज जी वह श्राप जरुर देगी। जब तक गौ माता के पालन को लेकर कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनेगी तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा।
गौशाला के लिए अलग से बजट का प्रावधान कर प्रत्येक गौशाला में चारा पानी डॉक्टर गोपालक इत्यादिक व्यवस्था हो, हिंदू समाज जो गौ माता के प्रति अपने कर्तव्य को भूलता जा रहा है उनमें सत्संग भजन कीर्तन के माध्यम से जन जागरण करना, हिंदू समाज में एकात्मकता का भाव जागृत कर अपनी शक्ति का एहसास करना, वर्तमान सरकार जिसने गौ माता संबंधित सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जिससे आज गौ माता की दुर्दशा हो रही है उसे हिंदू समाज को अवगत कराना, स्वदेशी गौ माता के दूध गोबर, गोमूत्र के लाभ एवं औषधि गुण को जन-जन को समझता, स्वदेशी गौ माता की विलुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण हो, गोपालन को प्रोत्साहन देना, गोपालक किसानों को आर्थिक व वैज्ञानिक सहयोग प्रदन करना जिससे गोपालन लाभ का कार्य बन सके।