देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्राम बीराखेड़ी में घर की छत पर 8 वर्षीय बच्ची चटाई लेने के लिए उसके मामा के साथ गई, वहां से लौटते समय उसने दिवार को हाथ लगाया जिसमें दिवार बच्ची के ऊपर गिर गई इसके साथ ही उसके मामा भी गिर गए। मामा व भांजी दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां भांजी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामा का हाथ फ्रेक्चर हो गया। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीराखेड़ी गली नं. 10 में रविवार दोपहर करीब 4.30 बजे के दरमियान घर पर जान्हवी पिता चेतराम विश्वकर्मा उर्फ चेतन उम्र 8 वर्ष मृल निवासी निवासी शाजापुर हाल मुकाम बीराखेड़ी छत पर चटाई लेने उसके मामा विजय के साथ गई थी। वहां से लौटते हुए उसने छत की कच्ची दिवार को हाथ लगाया तो दिवार अचानक से गिरी बच्ची के ऊपर गिर गई। छत से नीचे आ रहे मामा विजय उम्र 18 वर्ष भी बच्ची को बचाने में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को गंभीर घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामा विजय का हाथ फ्रेक्चर हो गया। घटना की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता चेतराम विश्वकर्मा ने बताया कि वह लोग महेश मालवीय निवासी बीराखेड़ी के मकान में किराए से रहते हैं। गत दो माह पूर्व ही वे शाजापुर से यहां बीराखेड़ी रहने के लिए आए थे। उन्होनें बताया कि वह खली की कंपनी में कार्य करते हैं। उन्होनेें बताया कि एक छोटी बेटी अनुष्का 4 वर्ष और उनकी पत्नी व साले के साथ वे यहां पर रह रहे हैं। मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।