सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत की वाहनों कि चेकिंग 55 वाहनों को चेककर 30 हजार 500 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया

देवास। शासन के निर्देशानुसार 1 से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत शहर में परिवहन विभाग, खाद्य विभाग व यातायात विभाग द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मक्सी बायपास चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई तथा मार्ग पर संचालित होने वाली यात्री बसों, मैजिक वाहनों तथा अन्य वाहनों के विरुद्ध पीयूसी तथा दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया।

चेकिंग कार्रवाई में लगभग 55 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 3 टाटा मैजिक वाहन बिना परमिट पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया तथा अन्य वाहनों के विरुद्ध पीयूसी व अन्य धाराओं में चालानी कार्रवाई कर 30 हजार 500 रुपए शमन शुल्क वसूल किया। चेकिंग कार्रवाई में जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, जिला खाद्य अधिकारी शालू वर्मा व यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी सहित अन्य उपस्थित थे। परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि वाहनों की चेकिंग कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »