देवास…
माता टेकरी मंदिर में जल्द ही शुरू होगा चाँदी का काम। टेकरी में वर्षों से चाँदी के आभूषणों का दान किया जाता है। इस चाँदी का उपयोग माँ चामुंडा और तुलजा माता का सिंहासन द्वार छत आदि बनेगा। एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि सोमवार को विधायक गायत्रीराजे पवार ने कार्य की शुरुआत की। एसडीएम के अनुसार देवास चाँदी दान करने वाले भक्त बड़ीसंख्या में मंदिर कार्यालय में सम्पर्क कर रहे हैं। नवरात्रि के पहले बड़ी माता मंदिर में कार्य पूर्ण होना सम्भावित है।