देवास। खेत से चारा लेकर अपने घर की और पैदल जा रहे युवक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय देवास रैफर कर दिया गया था। लेकिन देवास लाते समय युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि टक्कर मारने वाला चार पहिया वाहन चालक वाहन मौके पर छोडक़र फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आज सुबह युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व प्रकरण को जांच में लिया है।
जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम दौलतपुर में चंदरलाल पिता नंदराम बामनिया उम्र 45 वर्ष बुधवार शाम करीब 6 बजे खेत से भैंस के लिए चारा लेकर पैदल घर की और लौट रहे थे। उसी दरमियान एक मारूती कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 6058 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें उनके दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए और उन्हें गंभीर चोंट लगी थी। घायल अवस्था में परिजन उन्हें सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवास जिला चिकित्सालय रैफर किया गया था। लेकिन देवास लाते समय घायल की रास्ते में ही मौत हो गई। आज सुबह मृतक का पीएम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे में सोनकच्छ पुलिस ने मारुती कार को जब्त कर वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक चंदरलाल के भाई श्यामलाल बामनिया ने सोनकच्छ सामुदायिक केन्द्र पर उपचार नहीं होने का आरोप लगाते हुए बताया कि हादसे के बाद जब हम घायल को सोनकच्छ सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंचे तो वहां कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था। अगर समय पर सोनकच्छ में उपचार हो जाता तो हमारे भाई की मौत नहीं होती।