देवास। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के समीप नावदा फाटे के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पोल से जा टकराई। कार में सवार 7 लोग घायल हुए इसमें दो बच्चे को मामूली चोटे आई हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में गंभीर घायल दो महिलाएं व दो पुरुष को इंदौर रेफर किया गया व दो बच्चों सहित एक पुरुष का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 7 बजे मक्सी रोड स्थित ग्राम सिया के समीप नावदा फाटे पर विजयपुर गुना से इंदौर की और जा रही कार क्रमांक एमपी 04 सीई 2541 सडक़ किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। कार टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के भीड़ एकत्रित हो गई। कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। कार में सवार सभी 7 लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना में गंभीर घायल दो महिलाएं रंजू और माया सहित दो पुरुष गोलू और अंकित का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर किया। दो बच्चे और एक पुरुष का उपचार जारी है।
यह लोग हुए घायल
घटना में रंजू पति मोहन उम्र 40 वर्ष, अंकित पिता मोहन उम्र 20 वर्ष, गोलू पिता मोहन उम्र 25 वर्ष, प्रमोद पिता रमेश पांचाल उम्र 14 वर्ष, माया पति रमेश उम्र 38 वर्ष, पलक पिता रमेश उम्र 18 वर्ष, रमेश पिता मोहन 40 वर्ष है। इनमें 3 घायल इंदौर के व 4 गुना के विजयपुर के निवासी है।
शादी में शामिल होने जा रहे थे
घायल रमेश पांचाल ने बताया कि मेरा व मेरे साडू का परिवार गुना से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से इंदौर जा रहे थे, नावदा फाटे के समीप अचानक कार के सामने श्वान आ गया सामने से ट्रक भी आ रहा था उससे बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पोल से टकरा गई। घायल ने बताया कि कार में 3 लोग इंदौर के 4 लोग गुना के निवासी थे।