देवास। रुपाखेड़ी बायपास मार्ग पर इनोवा कार चालक ने बाइक चालक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और बाइक दोनों सडक़ से नीचे उतर गई थी। घटना को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं कार चालक को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों का पोस्टमार्टम कल सुबह कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में ग्राम रुपाखेड़ी बायपास मार्ग पर इनोवा कार चालक ने बाइक पर सवार दो युवक किशोर पिता मानलाल उम्र 36 वर्ष निवासी उज्जैन, कृष्णलाल पिता शंकरलाल उम्र 42 वर्ष निवासी अजनोदा जिला धार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व बाइक दोनों सडक़ से नीचे खंती में उतर गए थे। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस व एंबुलेंस पहुंची दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। पुलिस ने इनोवा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।