देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनसिटी-2 में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह परिजनों ने पंखे पर लकटते हुए बुजुर्ग को देखा तो परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार इंद्रजीत पिता राजेन्द्र सिंह मिठारू उम्र 65 वर्ष निवासी सनसिटी-2 ने गुरूवार अलसुबह अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक ने फांसी लगाने के पहले अपना एक वीडियो भी बनाया था। मृतक के तीन बच्चे है जिसमें दो लडक़े व एक लडक़ी है। जिस दौरान बुजुर्ग ने फांसी लगाई थी उस दौरान उनकी पत्नी व लडक़ी घर पर मौजूद थी। परिजनों ने बताया था कि बुजुर्ग ने फांसी लगाने से पूर्व एक विडियो भी बनाया था जिसमें उल्लेख था कि सभी अपने दोस्तों को नमस्कार व राम-राम कहते हुए कहा कि बस अब चलने की तैयारी है। बस अपना साथ इतना ही लिखा था जो निभा दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे और आखरी स्टेज पर थे। उन्होनें बताया कि वह बिमारी से परेशान भी थे। मृतक का गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।