देवास। शादी समारोह में मामा भांजा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे ग्राम पिपलिया के नजदीक बस ने दोनों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर कर दिया गया।
रविवार दोपहर में शादी समारोह में देवास से पिपलिया की और बाइक पर सवार होकर मामा-भांजा जा रहे थे, इसी बीच ग्राम जामगोद के समीप रोड़ पार करने के दौरान यात्री बस से टक्कर हो गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया था। चिकित्सक ने बताया कि एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर किया गया है व एक घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। इस संबंध में घायल गिरधारीलाल के रिश्तेदार ने बताया कि वह ग्राम भटुनी का निवासी है दोनों पिपलिया की और जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ था।