देवास। उज्जैन रोड स्थित नागुखेड़ी के समीप एक बस चालक द्वारा अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दोपहिया वाहन चालकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया व एक स्वस्थ्य है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रोहित पिता हरनाथ सिंह बगाना निवासी भूतिया बुजुर्ग और धीरेंद्र सिंह पिता रमेशचंद्र सोलंकी निवासी सोनकच्छ सहित एक अन्य युवक पंकज मालवीय तीनों बैरागढ़ की और से एक ही बाइक पर देवास की और आ रहे थे तभी नागुखेड़ी के समीप सिद्धिविनायक बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक अपना वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिस पर रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया व एक अन्य युवक पंकज मालवीय ठीक है।
सूचना मिलते ही गंभीर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर घायल धीरेन्द्र को इंदौर रैफर कर दिया गया था। इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि बाइक पर सवार तीन लोग थे जिसमें एक की मौत हो गई व एक युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर किया गया है। वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।